राजीव त्यागी की पत्नी ने बताया, उनके पति के आखिरी शब्द थे ‘इन लोगों ने मुझे मार डाला

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की पत्नी ने उनकी मौत का जिम्मेदार भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा को ठहराया है। उनका कहना है कि संबित पात्रा की वजह से ही उनके पति को दिल का दौरा पड़ा।

0
1269

टीवी डिबेट के बाद कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। राजीव त्यागी की मौत का जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को ठहराया जा रहा है क्योंकि राजीव त्यागी के साथ डिबेट में उस समय संबित पात्रा भी मौजूद थे और उन्होंने 2 बार राजीव गांधी को जयचंद से संबोधित किया था।

अब राजीव त्यागी की पत्नी ने भी संबित पात्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजीव त्यागी की पत्नी ने बताया है कि मरने से पहले राजीव त्यागी के आखिरी शब्द कौन से थे। राजीव त्यागी की पत्नी ने कहा कि उनके पति ने मौत से पहले कहा था कि इन लोगों ने मुझे मार डाला। राजीव त्यागी की पत्नी का कहना है कि संबित पात्रा उनके पति को बार-बार जयचंद कह रहे थे जिस वजह से ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

राजीव त्यागी की पत्नी ने कहा तीन-चार बार संबित पात्रा ने मेरे पति को जयचंद-जयचंद बोला लेकिन मुझे लगा कि वह इतने मजबूत हैं कि यह भी झेल लेंगे। मैं हमेशा अपने सारे काम छोड़कर उनकी डिबेट्स देखती थी क्योंकि मैं ही सबसे पहले बताती थी कि कहां पर क्या सही है और क्या गलत है।

दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं ने संबित पात्रा और न्यूज चैनल के सीईओ के खिलाफ गिरफ़्तारी की मांग शुरू कर दी है। कांग्रेस नेताओं ने भी राजीव त्यागी की मौत का जिम्मेदार संबित पात्रा को ठहराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here