बूंदी, राजस्थान | राजस्थान के बूंदी जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक कोटा की तरफ जा रही यात्रियों से भरी बस संतुलन बिगड़ने से नदी में गिर गई जिसमें करीब 35 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। वही काफी संख्या में लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है।
बताया जा रहा है कि बस बारातियों से भरी हुई थी। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में कोहराम की स्तिथि बन गई और डूबते यात्रियों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। घटनास्थल पर काफी देर तक हड़कंप का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों के सहयोग से नदी में डूबे लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया।
रेस्क्यू के दौरान कई लोगों की साँसे वही थम गयीं। घायलों को नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि अभी तक कोई भी इस घटना के वास्तविक कारण को नहीं बता पा रहा है। हादसा बूंदी के लाखेरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी यात्री बस में बड़ी संख्या में लोग सवार थे। वह अचानक से अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। बस बूंदी से कोटा की तरफ जा रही थी। जानकारी के मुताबिक बस में सवार करीब 35 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।