राजस्थान को मिली 18 राजमार्गों की सौगात, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया शिलान्यास तथा उद्घाटन

आज भारत के केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के लिए 18 नई परियोजनाओं का तोहफा दिया। केंद्रीय मंत्री रहे 1127 किलोमीटर सड़क का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी शामिल रहे।

0
312
चित्र साभार: ट्विटर @nitin_gadkari

भारत सरकार की ओर से लगातार प्रत्येक राज्य को नए नए तोहफे दिए जा रहे हैं चाहे उस प्रदेश में भाजपा की सरकार है या नहीं है। इसी श्रंखला में भारत सरकार ने राजस्थान को 18 नए राज्य मार्गों का तोहफा दे दिया है। आज भारत के केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल माध्यम से राजस्थान की नई 18 सड़कों का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। हम आपको बता दें केंद्रीय मंत्री ने आज 1127 किलोमीटर सड़क का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। इन सड़कों के निर्माण में 8314 करोड रुपए का खर्चा आएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री ने इस कार्यक्रम में बताया कि हम बहुत जल्द ही टोल नाके खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। आने वाले समय में हम गाड़ियों में जीपीएस लगाएंगे जिसके जरिए जीपीएस ट्रैक करने के पश्चात आपके पैसे खुद ब खुद कट जाया करेंगे। इस योजना पर कार्य जारी है अगले 2 सालों में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा,”जयपुर रिंग रोड का काम काफी समय से रुका पड़ा है। बहुत कठिनाइयों में प्रोजेक्ट था।मैंने बैंक के लोगों को समझा-बुझाकर प्रोजेक्ट टेकऑफ किया। जिसके बाद एनएचआई ने खर्चा कर कार्य पूरा किया। इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया

  • जयपुर रिंग के छह लेन किए जाने का बचा हुआ निर्माण कार्य
  • राजस्थान राज्य में ईपीसी मोड पर आगरा रोड और अजमेर रोड, एनएच-148सी के बीच सड़क।
  • दौसा-लालसोट-एनएच-11ए एक्सटेंशन (नया एनएच-148, 23) का कथून खंड एचएएम पर
  • राजस्थान राज्य में एचएएम मोड पर भारतमाला परियोजना प्रथम चरण के तहत एनएच-70 के 2 एलपीएस मुनाबाओ (एनएच-25 ई)- सुंदरा- म्याजलार- धनाना-आसूतार- घोटारू-तनोट
  • गागरिया (एनएच-25) के 2एलपीएस- बाउरी कलां-सेरवा- साता- बाखासर और साता से गांधव
  • एनएच-12 के कोटा-दराह पर
  • बालोतरा-सांडेराव एनएच-325 (पैकेज-1) बालोतरा से मोकलसर (बाईपास हिस्से को छोड़कर) तक
  • बालोतरा-सांडेराव एनएच-325 (पैकेज-2) मोकलसर से जालोर तक
  • बालोतरा-सांडेराव एनएच-325 (पैकेज-3) आहोर से सांडेराव तक
  • राजगढ़-हरियाणा सीमा एनएच-709 एक्सटेंशन
  • एनएच-927ए के वजवाना-बांसवाड़ा
  • नागौर बाईपास एनएच-65 के मौजूदा किमी 166/260 से किमी 180/500 तक

इन परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया

  • राजस्थान राज्य में बचे हुए कार्य का निर्माण, भाग-2 : टोंक रोड पर दो क्लोवर लीफ का (प्रहलादपुरा, अजयराजपुरा और हेमा की नंगल) एनएच-52 और जयपुर रिंग रोड (एनएच-148सी) के अजमेर रोड (एनएच-48) पर भांकरोटा और हसमपुरा बास भांकरोटा)
  • एनएच-89 (नया एनएच-62) पर किमी 177.00 से किमी 267.325 तक बचा कार्य पूरा कर नागौर-बीकानेर खंड का 2एलपीएस अपग्रेडेशन
  • एनएच-89 (नया एनएच-58) पर 0.000 किमी से 148.25 किमी तक शेष कार्य पूरा कर अजमेर-नागौर खंड का 2एलपीएस अपग्रेडेशन
  • एनएच 158 (जीएनएचसीपी) के ब्यावर-आसींद खंड (किमी 30.00 से किमी 74.00) का 2एल+पीएस अपग्रेडेशन और पुनर्वास
  • एनएच 158 (जीएनएचसीपी) के आसींद-मंडल खंड (74.00 किमी से 116.750 किमी) का 2एल+पीएस अपग्रेडेशन और पुनर्वास
  • एनएच-58 (ब्यावर-गोमती खंड) के मौजूदा किमी 58/245 (ब्यावर) से मौजूदा किमी 108/600 (भीम) तक पैदल पथ के साथ 4 लेन में अपग्रेडेशन
  • एनएच-58 (ब्यावर-गोमती खंड) के मौजूदा किमी 108.60 (भीम) से 144.00 (बाघाना) और किमी 158.419 (मादा की बस्सी) से किमी 173.30 (गोमती) तक (कुल लंबाई 50.281 किमी) पैदल पथ के साथ 4 लेन में अपग्रेडेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here