बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपाई की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन टू’ के ऊपर प्रतिबंध लगने की तलवार लटकना शुरू हो गई है। पिछले दिनों इस सीरीज का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था, लेकिन रिलीज के कुछ घंटे बाद ही से इसे बैन करने की मांग शुरू हो गई। साथ ही अभिनेत्री समांथा के खिलाफ भी इंटरनेट पर नारे लगने शुरू हो गए थे. इसी बीच अब राज्यसभा सांसद वाइको ने भी सीरीज को लेकर अपना आक्रोश दिखाना शुरू कर दिया है। वाइको ने सूचना एंव प्रसारण केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने सीरीज को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और इसे बैन करने की भी मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित ने राज्यसभा सांसद वाइको का यह लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया, जिसमें लिखा गया कि अभिनेता मनोज बाजपेई और अभिनेत्री समांथा की सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में तमिल लोगों को आतंकवादी और आईआईएस का एजेंट बताया गया है, जिसकी वजह से राज्य के लोगों की भावनाएं काफी आहत हुई है। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि जिन तमिल ईलम वॉरियर्स ने बलिदान दिया, उनका भी नाम इस वेब सीरीज में आतंकवाद से जोड़कर दिखाया गया है, जो बहुत शर्मनाक है।
Rajya Sabha MP Vaiku seeks ban on #TheFamilyMan2 for hurting Tamil people sentiments, writes letter to Prakash javadekar ji.. pic.twitter.com/eGfVyMlyYC
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) May 23, 2021
हम आपको बता दें उन्होंने अपनी चिट्ठी में यह भी कहा कि अभिनेत्री समांथा को सीरीज में पाकिस्तानी एजेंट के रूप में दिखाया गया है, जिस वजह से तमिलनाडु में रहने वाले लोगों की भावनाएं आहत हो रही है। इसलिए तमिलनाडु सरकार आगाह कर रही कि इस सीरीज़ पर प्रतिबंध लगा दिया जाए, नहीं तो इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है। हालांकि अभी तक केंद्र की ओर से फिल्म को लेकर कोई भी औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दे मनोज बाजपेई की इस सीरीज का इंतजार दर्शकों को काफी समय से था, लेकिन ट्रेलर को देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफी भड़क गए हैं।