इस साल उम्मीद से ज्यादा होगी बारिश, 20 लाख हेक्टेयर तक पहुंच सकती है चावल की खेती

भारत में इस साल औसतन से ज्यादा बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो किसानों को खेती में इस साल बड़ा फायदा हो सकता है।

0
294
प्रतीकात्मक चित्र

कोरोना महामारी के बीच मॉनसून ने देश भर के कई बड़े राज्यों में दस्तक दे दी है। केरल में मॉनसून जून के शुरुआत तक पहुंच गया था। लेकिन कुछ राज्यों में मॉनसून ने थोड़ी देर से दस्तक दी। हालांकि मौसम विभाग ने इस बार शानदार बारिश का पूर्वानुमान लगाया था। वहीं अभी जुलाई मध्य तक कई राज्यों में औसतन से कहीं ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है।

केरल में झमाझम बारिश हो रही है और देश के अन्य हिस्सों में भी इस सीजन में झमाझम बारिश का अनुमान है। दिल्ली, मुंबई और बिहार जैसे बड़े राज्यों में भी भारी बारिश की शुरुआत हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों ने इस अनुमान लगाया है कि इस बार भारत में औसतन से 18 प्रतिशत ज्यादा बारिश होगी। जिसका असर भी देखने को मिलने लगा है।

और पढ़ें: तालाब में बारिश का लुफ्त उठाते इस जगह पर देखे गए पीले मेंढक, सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल

अगर मौसम विभाग का अनुमान सही निकलता है तो इससे किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। किसानों को खेती में बारिश होने से काफी फायदा हो सकता है। साथ ही औसतन से ज्यादा बारिश होने पर गर्मी के मौसम में कई राज्यों को पानी की किल्लत से जूझना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मॉनसून के चलते 20 लाख हेक्टेयर तक चावल की खेती की जा सकती है। ऐसे में भारत इस साल कई मात्रा में निर्यात को बढ़ावा दे सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here