चीन विवाद पर लगातार कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। शुक्रवार को उन्होंने एक बार फिर सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार से सवाल किया कि भारत सरकार कब चीन से हमारी जमीन वापस लेगी? राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सवाल किया – चीनियों ने हमारी जमीन ले ली है। आखिर कब भारत सरकार इसे वापस पाने की योजना बना रही है या यह भी एक भगवान का अधिनियम बनने वाला है?
इससे पहले भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर युवाओं की समस्याओं पर ध्यान न देने का आरोप लगाया था और उन्होंने कहा था,”मोदी बेरोजगारी का दंश झेल रहे नौजवानों के भविष्य की अनदेखी कर सिर्फ अपने चंद मित्रों की बात सुनते हैं।”
मोदी जी सिर्फ़ अपने चंद "मित्रों" की बात सुनते है और उनका विकास करते है।
आज देश का युवा मोदी जी से अपने हक़ का रोज़गार और उज्ज्वल भविष्य माँग रहा है पर मोदी जी चुप हैं। युवाओं की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है।
#SpeakUpForJobs pic.twitter.com/rY3srei6nP
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 10, 2020
पहले भी इसी तरह राहुल गांधी ने मोदी सरकार के लॉकडाउन को असफल बताते हुए ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, “अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ।
वादा था 21 दिन में कोरोना ख़त्म करने का, लेकिन ख़त्म किए करोड़ों रोज़गार और छोटे उद्योग।
मोदी जी का जनविरोधी ‘डिज़ास्टर प्लान’ जानने के लिए ये वीडियो देखें।”
अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ।
वादा था 21 दिन में कोरोना ख़त्म करने का, लेकिन ख़त्म किए करोड़ों रोज़गार और छोटे उद्योग।
मोदी जी का जनविरोधी 'डिज़ास्टर प्लान' जानने के लिए ये वीडियो देखें। pic.twitter.com/VWJQ3xAqmG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 9, 2020