राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा, छवि सुधार रहे मोदी, संस्थाएं भी कर रहीं यही काम

राहुल गांधी ने अपनी सीरीज ट्रुथ विद राहुल का तीसरा वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने चीन से कैसे निपटा जाये इस पर अपनी राय दी है। साथ ही उन्होंने PM मोदी पर निशाना साधा है।

0
428

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चीन मुद्दे पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमले कर रहे हैं। राहुल गांधी का मानना है कि केंद्र सरकार चीन से निपटने में विफल साबित हुई है। इसी को लेकर राहुल गांधी ने ट्रुथ विद राहुल गांधी नाम से एक सीरीज शुरू की है जिसका तीसरा एडिशन गुरुवार को जारी कर दिया गया है।

राहुल गांधी ने तीसरी बार अपने इस कार्यक्रम से लोगों को संबोधित किया और तीसरे एडिशन में राहुल गांधी ने चीन से कैसे निपटना है, इस पर अपनी राय दी। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “उनका ध्यान अपनी 100 प्रतिशत छवि बनाने पर केंद्रित है। भारत के सभी संस्थान इसी काम को करने में व्यस्त हैं। एक व्यक्ति की छवि राष्ट्रीय दृष्टिकोण का विकल्प नहीं हो सकती।”

वीडियो में राहुल गांधी ने चीन के साथ सबंधों को लेकर भी जवाब दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि चीनियों के साथ मानसिक रूप से मजबूती से निपटना होगा। बता दें कि राहुल गांधी ने 17 जुलाई को अपनी इस सीरीज का सबसे पहला वीडियो जारी किया था। 17 जुलाई को राहुल गांधी ने कहा था कि चीन भारत की सीमा पर अतिमक्रमण इसलिए कर पा रहा है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों ने भारत को कमजोर कर दिया है। इसके बाद उन्होंने 20 जुलाई को दूसरा वीडियो जारी किया। राहुल गांधी का दूसरा वीडियो भी चीन पर ही केंद्रित था।

Image Source: Screengrab from video tweeted by @RahulGandhi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here