प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान पर राहुल गांधी का बयान, कहा : केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से वैक्सीन की बूस्टर डोज़ देने का ऐलान किया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने मेरा बूस्टर डोज का सुझाव मान लिया है।

0
142

कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान पर बड़ी टिप्पणी की है। आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेल्थ केयर फॉर फ्रंट लाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से वैक्सीन की बूस्टर डोज़ देने का ऐलान किया था। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इस फैसले पर सहमति जताते हुए कहा कि यह एक सही कदम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी। इस दौरान पीएम ने कहा कि 15 से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा। इसकी शुरुआत 3 जनवरी 2021 से होगी। वहीं, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से वैक्सीन की बूस्टर डोज़ दी जाएगी।

सतर्कता आवश्यक है

नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान कहा था कि 60 साल से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की Precaution Dose का विकल्प भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि ना पैनिक करने की जरूरत है और ना ही डरने की जरूरत है, सिर्फ सावधानी बरतनी है और सर्तक रहना है। पीएम ने देश को जानकारी दी कि सरकार अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास 90 हजार बैड मौजूद हैं, 3 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here