बॉलीवुड में टैक्स चोरी को लेकर बॉलीवुड से जुड़ी हुई हस्तियों पर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन दूसरी तरफ भारतीय राजनीति भी इस मामले पर अब गर्म हो चुकी है कांग्रेस तथा शिवसेना के द्वारा इस मामले पर खुलेआम राजनीति की जा रही है। केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राहुल गांधी ने बॉलीवुड में टेक्स्ट चोरी के मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर 3 मुहावरे ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा, “कुछ मुहावरे….
उँगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है।
भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया।
खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।”
कुछ मुहावरे:
उँगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है।
भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया।
खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।#ModiRaidsProFarmers
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 4, 2021
राहुल गांधी के द्वारा किए गए इस ट्वीट का जवाब भारतीय जनता पार्टी ने भी मुहावरों के द्वारा ही दिया। प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा,”Rahul Gandhi इन मुहावरों को भी याद करिये…
सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को- आपातकाल में मीडिया की आजादी पर अंकुश लगाने वाली कांग्रेस का Media freedom पे ज्ञान देना!
ऊंगली पर गिने जा सकना- कांग्रेस की मौजूदा स्तिथि और चुनाव में स्थिति!
रंगा सियार- सबसे सांप्रदायिक पार्टी सेकुलरिज्म का ढोंग करती…एक परिवार की पार्टी अब लोकतंत्र पढ़ा रही। ”
Mr. @RahulGandhi इन् मुहावरों को भी याद करिये
1. सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को – आपातकाल में मीडिया की आज़ादी पर अंकुश लगाने वाली कांग्रेस का #Mediafreedom पे ज्ञान देना ।
2. ऊँगली पर गिने जा सकना – @INCIndia की मौजूदा स्तिथि और चुनाव में स्थिति ।— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 4, 2021
इनकम टैक्स के सेक्शन 132 के तहत ये छापेमारी की गई है।मुंबई और पुणे के 20 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। अनुराग कश्यप और तापसी से पुणे के एक होटल में पूछताछ भी की गई है।सूत्रों के मुताबिक- इस छापेमारी और पूछताछ के दौरान यह जानने की कोशिश की गई कि ये सेलिब्रिटीज कितना कमाते हैं और इन्हें किनके जरिये बिजनेस मिलता है?