कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जवानों को दिए जाने वाले खाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शुक्रवार को डिफेंस पैनल मीट को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारतीय सेना के जवानों को दिए जाने वाले खाने और राशन के सप्लाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कई सवाल पूछे।
Rahul gandhi asks. Why difference in diet of jawans and officers .. this is the agenda of today’s meeting of parl committee on defence pic.twitter.com/fOTpHwZVqJ
— pallavi ghosh (@_pallavighosh) September 11, 2020
रक्षा मामले पर संसदीय स्थायी समिति की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता जुएल उरांव से राहुल गांधी ने सवाल किया कि आखिर सीमाओं पर तैनात जवानों और अधिकारियों के भोजन में अंतर क्यों है? न्यूज 18 की तरफ से इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया गया। इस मामले को सोशल मीडिया तक लाने का कारण ये भी था कि राहुल गांधी पहली बार किसी रक्षा संबंधित मामलों की बैठक में शामिल हुए थे।
राहुल गाँधी ने बैठक में जवानों के खाने के बारे में सवाल जरूर किया लेकिन ये मुद्दा इसलिए भी गर्मा गया है क्योंकि ठीक उसी समय चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के मुख्य संपादक ने ट्विटर पर भारत को इसी मुद्दे के ऊपर घेरने की कोशिश की थी। ग्लोबल टाइम्स के एडिटर-इन-चीफ ने कहा था कि भारत सरकार भारतीय सेना को ठंडा डिब्बाबंद खाना खिला रही है।
चीन और राहुल गांधी के एक समय पर दिए गए इस बयान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि चीन भारत को घेरने के लिए कांग्रेस के बयानों का सहारा लेता है। साथ ही राहुल गांधी चीन के प्रोपोगेंडा को बढ़ाने की कोशिश करते हैं।