पुलवामा हमले की पहली बरसी पर बुरे फंसे राहुल गांधी, ट्वीट के जरिये खड़ा किया नया विवाद

0
420

14 फरवरी 2020 को पूरा देश पिछले साल पुलवामा में शहीद हुए 44 सीआरपीएफ जवानों की शहादत की पहली बरसी पर अपने देश के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा था। साथ ही हर किसी के मन में पाकिस्तान के खिलाफ नफरत साफ दिखाई दे रही थी। लेकिन इसी बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर अपने ट्वीट से नया बवाल खड़ा कर दिया। मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए राहुल गांधी एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़े हो गए हैं।

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए तीन सवाल पूछे। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा ‘इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ? हमले की हुई जाँच से क्या निकला? सुरक्षा में हुई चूक में मोदी सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई? इस ट्वीट के तुरंत बाद राहुल गांधी हर जगह चर्चा में आ गए। इस पर भाजपा राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है। जम्मू-कश्मीर जोन के स्पेशल सीआरपीएफ डीजी जुल्फिकार हसन ने कहा कि दोषियों का हिसाब किया जा चुका है। दूसरी तरफ भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, ‘कथित गांधी परिवार फायदे से आगे का सोच ही नहीं पाती। ये सिर्फ भौतिक रूप से ही भ्रष्ट नहीं हैं, बल्कि इनकी आत्मा भी भ्रष्ट है।’

Image Attribution: Rahul Gandhi [CC BY]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here