नई दिल्ली | देश को कोरोना वायरस के चलते आर्थिक तंगी से बचाने के लिए मोदी सरकार ने राहत पैकेज का ऐलान किया है। इस पैकेज के तहत कोरोना वायरस की वज़ह से काम बन्द होने पर आर्थिक विपत्ति झेल रहे निम्न आर्थिक स्तर के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। सरकार के इस कदम का कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी तारीफ की है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “वित्तीय सहायता पैकेज की आज सरकार की घोषणा, सही दिशा में पहला कदम है। भारत पर उसके किसानों, दिहाड़ी मज़दूरों, श्रमिकों, महिलाओं तथा बुज़ुर्गों का कर्ज है, जो इस लॉकडाउन का दंश झेल रहे हैं।”
The Govt announcement today of a financial assistance package, is the first step in the right direction. India owes a debt to its farmers, daily wage earners, labourers, women & the elderly who are bearing the brunt of the ongoing lockdown.#Corona
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2020
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1.70 लाख करोड़ के स्पेशल पैकेज का ऐलान किया है। सरकार ने जो बड़ा ऐलान किया है, उसमें 3 महीनों तक इम्प्लॉई और इम्प्लॉयर दोनों के हिस्से का योगदान सरकार करेगी। यह वहां लागू होगा जहां 100 से कम कर्मचारी हैं और 90 फीसदी 15 हजार से कम वेतन पाते हैं।
वित्त मंत्री ने मीडिया से बे करते हुए कहा कि जो लोग कोरोना की लड़ाई में साथ दे रहे हैं उनके लिए 50 लाख का इंश्योरेंस कवर सरकार देगी। इनमें आशा वर्कर्स और डॉक्टर आशा वर्कर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टॉफ शामिल हैं। इससे 20 लाख मेडिकल कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को कवर किया जाएगा। इस योजना के तहत अगले तीन महीने तक पांच किलो चावल/गेहूं मुफ्त में दिया जाएगा। इसके अलावा एक किलो दाल हर परिवार को मुफ्त में मिलेगा।
कांग्रेस पार्टी और इसके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुरू से ही सरकार से आर्थिक पैकेज देने की माँग कर रहे थे। ऐसे में अब जब सरकार द्वारा वित्तीय सहायता के पैकेज की घोषणा कर दी गयी है तो राहुल गांधी ने सरकार के इस फैसले का खुले दिल से स्वागत भी किया है।