देशभर में कोरोना संक्रमण महामारी छाया हुआ है। भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 4 लाख से अधिक कोविड-19 के नए मरीज सामने आए हैं, जो अपने आप में भयावह स्थिति पैदा करते हैं। साथ ही प्रतिदिन मौत का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहा है। इसी बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो ऐसी स्थिति में भी जालसाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया के जरिए आम व्यक्ति से लेकर बॉलीवुड सितारे पीड़ितों की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं। CELEBRITIES, फंड ऑक्सीजन एवं वैक्सीन के लिए इकट्ठा किए जा रहे हैं। साथ ही उनकी जो भी जरूरी दवाइयां होती है, वह कहां पर उपलब्ध होगी। कैसे मिलेगी इसके बारे में भी सितारे जानकारी दे रहे हैं।
इसी बीच बॉलीवुड स्टार R. MADHAVAN ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा उन लोगों के प्रति जाहिर किया है, जो ऐसी स्थिति में भी लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं और उनके जरूरतो का नाजायज फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही आर माधवन ने अपने ट्वीट से लोगों को ऐसे जालसाज व्यक्तियों से दूर रहने की भी सलाह दी है। R. MADHAVAN ने अपने पोस्ट में लिखा – मुझे भी यह प्राप्त हुआ। कृपया ध्यान रखें। हमारे बीच ऐसे राक्षस भी हैं’। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- ‘फ्रॉड एलर्ट, लोग सचेत रहें। मिस्टर अजय अग्रवाल 3 हजार रुपये में रेमडेसिवीर दवा बेच रहे हैं। यह आपसे IMPS के जरिए पैसे एडवांस में मांगेंगे ताकि वह पैन इंडिया के जरिए 3 घंटे में आप तक डिलीवर हो जाए और फिर बाद में वह फोन नहीं उठाएंगे। ऐसे जालसाजों से सावधान रहे। यह आदमी फ्रॉड है।
Also received this .. pls be aware . 🙏🙏we have such devils amongst us too. pic.twitter.com/t5YRw9vakB
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 30, 2021
हम आपको बता दें आर माधवन ने जो भी कहा है। वह कुछ गलत नहीं है। दरअसल कई राज्यों की पुलिस लगातार ऐसे जालसाजो का पर्दाफाश कर रही है। साथ ही कई जगहों पर छापेमारी भी हो रही है, जो कोविड-19 के कारगर दवाइयों की ब्लैक मेलिंग के सहित आक्सीजन सिलेंडरों को भी भारी दामों में बेच रहे हैं। बता दे आर माधवन खुद कुछ दिन पहले ही COVID संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद कुछ प्रिकॉशंस लेकर उन्होंने अपने COVID रिपोर्ट नेगेटिव होने की खबर मीडिया में दी थी।