बिहार को ये सौगात देंगी पुष्पम प्रिया चौधरी, प्लूरल्स ले किया अपना घोषणापत्र लांच

डायरेक्ट बिहार का मुख्यमंत्री बनने का स्वप्न देखने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी तथा उनकी पार्टी द प्लुरल्स पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। यह चुनावी घोषणा पत्र 8 बिंदुओं के आसपास घूमता हुआ नजर आ रहा है।

0
624

बिहार का चुनावी माहौल इस समय बेहद राजनैतिक हो चुका है क्योंकि बिहार में अब युवा भी राजनीति में अपना हाथ आजमा रहे हैं। अब तक बिहार की राजनीति में केवल दिग्गज और अनुभवी नेताओं का बोलबाला होता था, वहीं अब राजनीति में चिराग पासवान, तेजस्वी यादव द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी भी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। द प्लुरल पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसका शीर्षक है बिहार टोटल ट्रांसफॉरमेशन और बिहार सबका शासन है! आगे देखते हैं पार्टी के घोषणापत्र में क्या-क्या प्रमुख बातें कहीं गई है,

बिहार: टोटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन

आठ डिवेलप्मेंट ग्रोथ ज़ोन में विकास, एक्सप्रेसवे से जुड़े आठ नए ग्रेट सिटीज़

प्रत्येक डिवेलप्मेंट ज़ोन में आठ औद्योगिक ज़ोन की स्थापना

कृषि को उद्योग का दर्जा

हर ज़ोन में एक लाख स्टार्ट-अप: कृषि, उद्योग, आईटी और फ़ाइनैन्स आधारित

हर ज़ोन में फ़्लड एंड इरिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम

प्रत्येक ज़ोन में लर्निंग के आठ स्टेट ओंफ द आर्ट शिक्षा केंद्र

प्रत्येक वार्ड और पंचायत में आठ बुनियादी इंफ़्रास्ट्रक्चर

ग़रीबी रेखा के नीचे के परिवार को जीवन की आठ बुनियादी सुविधा

बिहार: सबका शासन

नौकरशाही की कार्यप्रणाली-सोच में बदलाव, सभी कर्मी स्थायी, समान वेतन

पुलिस में आमूल-चूल बदलाव – यूनिफ़ॉर्म से मानसिकता तक, आधुनिकीकरण

एजुकेशनल रिफ़ॉर्म: कॉमन स्कूल सिस्टम, शिक्षा की गुणवत्ता

हेल्थ रिफ़ॉर्म: प्रत्येक परिवार के लिए एक निर्धारित डॉक्टर

शराबबंदी की समाप्ति, शराब पीकर हिंसा पर कठोर कार्रवाई

सभी प्रकार की वीआईपी सुविधाओं – बंगला, गाड़ी, बॉडीगार्ड, रौब का अंत

सभी शहर-गाँव, मुहल्ले-टोले, चौक-चौराहे, ट्रांसपोर्ट में चप्पे-चप्पे सीसीटीवी

सरकारी सेवा में भ्रष्टाचार पर कठोरतम कार्रवाई और “लोग सर्वोपरि हैं” का सिद्धांत

Image Source: Tweeted by @pushpampc13

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here