पंजाब के मुख्यमंत्री ने किया जनता को संबोधित, कहा, सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत को हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार रहना होगा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी जनता को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, "एक तरफ जहां पाकिस्तान रोजाना फायरिंग कर रहा है और वहीं चीन हमसे दोस्ती की बात कर रहा है। लेकिन हमारे देश के लिए दोनों ही देशों से खतरा है। हमें सीमा पर जारी तनाव के बीच हर चुनौती से लड़ना होगा।"

0
348

भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर सभी नेताओं ने अपनी-अपनी तरह से विचार व्यक्त किए। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से भारत को पूर्णता आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। तो वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, “सीमा पर लड़ाई में पंजाब हमेशा आगे रहा है। सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत को किसी भी चुनौती से मुकाबला करने के लिए तैयार रहना होगा।”

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए पंजाब के शहीदों के बारे में कहा कि हर लड़ाई में पंजाबी आगे रहे हैं। काला पानी की सेल्यूलर जेल में अमरता से सजी सैकड़ों कुर्बानियां पंजाबियों के नाम है।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, “भले ही इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह कोरोना के कारण उतने धूमधाम से नहीं मनाया जाए। लेकिन यह उन सभी लोगों के बलिदान को याद करने का समय है। जिन्होंने हमारे लिए स्वतंत्रता को संभव बनाया। यह उन रक्षा प्रहरियों को सलाम करने का भी वक्त है जो राष्ट्र की सीमा पर दुश्मनों से हमारी सरहद की रक्षा करते हैं।”

केजरीवाल के वंदे मातरम न बोलने पर भाजपा ने घेरा

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता राजेंद्र पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए कहा, “@ArvindKejriwal वन्दे मातरम का सम्मान करने से आपका वोट बैंक नाराज हो जाएगा? बाटला आतंकवादियों के लिए तो आपके हाथ बड़ी जल्दी खड़े हुए थे। सेना से सबूत मांगने के लिए तो आपके हाथ बड़ी जल्दी खड़े हुए थे, तो आज कौन सी बीमारी हो गई आपको जो वन्देमातरम पर आपने हाथ खड़े करने से मना कर दिया।”

Image Source: Tweeted by @Capt_amarinder

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here