एक साल पहले हुआ था पुलवामा अटैक, शहीदों को कुछ इस तरह से याद करेगा CAPF

0
747

14 फरवरी 2019, ये वो तारीख है जो भारत के इतिहास के सबसे दर्दनाक पन्नों में दर्ज है। इस दिन एक ऐसी घटना घटी थी जिसने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया था। आज से ठीक एक साल पहले 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama attack) में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने ली थी। उस हमले का मंजर कुछ ऐसा था जिसे देखकर आज भी देशवासियों की रूप कांप उठती है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हाईवे पर हुई घटना (Pulwama attack) को 14 फरवरी 2020 को एक साल हो जाएगा। इस हमले में शहीद हुए 40 से ज्यादा जवानों की याद में 14 फरवरी को लेथपोरा कैंप में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) की ओर से एक आयोजन किया जा रहा है। छोटे से स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शहीदों को खास तरह से श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी। इसके अलावा हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ कर्मियों की याद में बनाए गए स्मारक का लेथपुरा कैंप में शुक्रवार को उद्घाटन किया जाएगा। स्मारक में उन शहीद जवानों के नामों के साथ ही उनकी तस्वीरें भी होंगी। इस दौरान सेना के कई बड़े अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here