कुछ समय पहले भारत की सुरक्षा के लिए और भारत के लोगों के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार ने पब्जी समेत 118 मोबाइल एप्स पर बैन लगा दिया था। जिसके बाद भारत के बहुत सारे लोग पब्जी गेम ना खेलने के कारण परेशान हो गए थे। अब यह बताया जा रहा है कि पब्जी दोबारा भारत में वापसी कर सकता है। गुरुवार को पब्जी कॉर्प ने यह ऐलान किया है कि पब्जी गेम भारत में वापसी कर रहा है। पब्जी के अधिकार रखने वाले दक्षिण कोरिया के क्राफ्ट ऑन आईएनसी ने यह घोषणा की है कि वह सुरक्षा और गोपनीयता संबंधी चिंताओं को कम करने के लिए एक नया गेम पब्जी मोबाइल इंडिया बनाने जा रहा है। पिछले हफ्ते क्राफ्ट ने एल्जर पर गेम को होस्ट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक ग्लोबल एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे।
कंपनी ने कहा था, “पब्जी कॉर्पोरेशन के लिए इंडियन प्लेयर के डाटा की गोपनीयता और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कंपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारतीय यूजर्स की व्यक्तिगत पहचान रखने वाली स्टोरेज प्रणालियों पर नियमित ऑडिट और सत्यापन करेंगे और यह सुनिश्चित भी करेंगे कि उनका डाटा सुरक्षित रहे।”प्रतिबंध के कुछ दिनों बाद कॉरपोरेशन ने कहा था कि वह जल्द ही इस गेम को भारत लाने की कोशिश करेगा। हम आपको बता दें भारत में इस गेम के 50 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स है। यानी कि पब्जी देश में प्रतिबंधित होने वाला सबसे ज्यादा संख्या में खेले जाने वाला खेल था।