हाथरस रेप घटना का विरोध जंतर मंतर पर भी जारी, दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी पहुंचे

हाथरस गैंग रेप और मर्डर केस को लेकर देशभर में आक्रोश है वहीं दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, चंद्रशेखर रावण और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी वहां पहुंचे थे!

0
335

हाथरस में हुआ अपराध अब केवल अपराध नहीं रहा है बल्कि उस पर पूरी तरह से राजनीति की जा रही है और ये राजनीति के उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है बल्कि अब यह देश के अन्य हिस्सों पहुंच चुकी है। इसीलिए दिल्ली के जंतर मंतर पर भी बहुत सारे संगठनों ने इसका विरोध किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यूपी हो या राजस्थान या देश की कोई भी जगह देश में रेप की घटना नहीं होनी चाहिए!

वहीं सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई नेता डी राजा भी उस में शिरकत करने पहुंचे। यचुरी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की भी मांग की!

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को देश के लोगों की सहारे की आवश्यकता है। केजरीवाल ने कहा कि पूरा देश चाहता है कि गुनहगारों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, कुछ लोगों को लगता है कि दोषियों को बचाने की कोशिश हो रही है। इस वक्त पीड़िता के परिवार को हर मुमकिन मदद की आवश्यकता है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ” इस मुद्दे पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस तरह की घटना यूपी, एमपी, राजस्थान, मुंबई या दिल्ली में भी क्यों होनी चाहिए? देश में रेप की घटना कहीं नहीं होनी चाहिए!

इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए गए। जिसमें जनपथ के प्रवेश के लिए निकास द्वार बंद है। इसे स्टेशन पर मेट्रो का ठहराव नहीं हो रहा है। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, जिग्नेश, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी मौजूद थी। इसके अलावा दलितों के नाम पर राजनीति करने वाले चंद्रशेखर भी वहाँ मौजूद थे। यह बताया जा रहा है कि पहले इस प्रदर्शन को इंडिया गेट पर आयोजित किया जा रहा था लेकिन बाद में इस प्रदर्शन के स्थल में बदलाव किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here