प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, कही साथ खड़े रहने की बात

0
342

उत्तर प्रदेश । कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सहयोग देने की पेशकश की है। शुक्रवार, 27 मार्च को लिखे अपने इस पत्र में प्रियंका ने लिखा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश सरकार के साथ है। प्रियंका ने योगी आदित्यनाथ को पत्र में लिखा, “हमारा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। इसके चलते जहां एक तरफ स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपात स्थिति पैदा हो गई है। वहीं लॉकडाउन के चलते रोजी-रोटी पर भी संकट आ गया है। इससे गरीब तबका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

ऐसे में हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि जो आपात स्थितियां उत्पन्न हुईं हैं, ऐसे वक्त में कांग्रेस पार्टी सरकार का सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी होने के नाते मैंने पहले ही निर्देश जारी करते हुए अपने सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो आम लोगों के बीच जाकर जागरूकता फैलाएं। ये वक्त हम सबके लिए अपने मतभेदों से ऊपर उठकर देश के लिए एकजुट होकर लड़ने का ​है।

हमें खास ध्यान रखना होगा कि राज्य के लोगों के सामने, खास करके वंचित और गरीब तबके के लोगों के सामने और गहरा संकट खड़ा न पैदा हो।” आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए राहत पैकेज के फैसले का स्वागत किया था। उन्होंने सरकार के इस फैसले के लिए मोदी सरकार की तारीफ़ भी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here