लखनऊ के चिकन उद्योग पर संकट के बादल मंडरा रहें है इसके लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार से चिकन उद्योग को बचाने की अपील की है और कहा कि इन्हें तुरंत सरकारी मदद और राहत पैकेज दिया जाए। साथ ही मजदूरों को सहायता देने की मांग की है। कोरोना संकट ने देश के छोटे और मध्यम उद्योगों को भारी क्षति हुई है। इसमें लखनऊ का चिकन उद्योग भी शामिल है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार से चिकन उद्योग को बचाने की अपील की है और कहा कि इन्हें तुरंत सरकारी मदद और राहत पैकेज दिया जाए। साथ ही मजदूरों को सहायता देने की मांग करी है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा, ‘लखनऊ के चिकन उद्योग ने देश-विदेश में यूपी का नाम रोशन किया है। नोटबंदी और जीएसटी की मार झेल रहे चिकन उद्योग को इस बंदी के चलते भारी नुक्सान पहुँचा है। यूपी सरकार को चिकन उद्योग और ऐसे तमाम छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए व इसमें काम कर रहे मजदूरों को भी राहत पैकेज दिया जायें। कांग्रेस ने देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए एक समूह का गठन किया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई में गठित यह परामर्श समूह छोटे व मध्यम उद्योग को राहत देने के सुझावों का एक प्रस्ताव जल्द केंद्र सरकार को सौंपेगा।
इस परामर्श समूह के सदस्य राहुल गांधी भी हैं। बुधवार को राहुल गांधी ने कहा, ‘कोविड-19 ने हमारे सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यवसायों (MSME) को नष्ट कर दिया है। कांग्रेस पार्टी को आपकी मदद की जरूरत है। MSME आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज पर क्या कवर करना चाहिए, इसके लिए हमें सुझाव और विचार भेजें। http://voiceofmsme.in या हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर।’