सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित बहुत सारी वीडियो प्रतिदिन वायरल होती रहती है। इसी बीच एक ऐसी वीडियो ब्रिटेन के ग्लासगो से सामने आ रही है जिसे देख कर आपको अपने प्रधानमंत्री पर गर्व होगा। इस वीडियो में पीएम मोदी वहां के निवासियों के साथ बड़े गर्मजोशी से मिल रहे हैं और उनसे बात कर रहे हैं। वहीं कुछ बच्चे जब पीएम से उनका ऑटोग्राफ मांगते हैं तो प्रधानमंत्री मोदी बच्चों के हाथ पर ही नरेंद्र लिखकर अपना ऑटोग्राफ उन्हें देते हैं। उसी भीड़ में एक छोटी सी बच्ची भी होती है जिसे प्रधानमंत्री मोदी दुलार करते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई पीएम मोदी के इस व्यवहार की प्रशंसा कर रहा है। एक अन्य वीडियो में पीएम मोदी को भारतीय समुदाय के लोगों से मिलते और इस दौरान उन्हें ढोल पर थाप लगाते हुए भी देखा गया।
#WATCH PM Narendra Modi interacts with young children as he departs from the hotel in Glasgow for the airport to return to India
(Source: Doordarshan) pic.twitter.com/iT6b4o1AX3
— ANI (@ANI) November 2, 2021
आज सभी सोच रहे होंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लासगो क्यों गए हैं? तो हम आपको बता दें भारत-ब्रिटेन ने मंगलवार को ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में स्वच्छ ऊर्जा के लिए नए उच्च स्तरीय गठबंधन की घोषणा की है। इसमें सरकारों का एक समूह शामिल है, जिसे ग्रीन ग्रिड इनिशिएटिव – “वन सन वन वल्र्ड वन ग्रिड” कहा जाता है। आपको बता दें कि COP26 में एक्सलरेटिंग क्लीन टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंड डेवलपमेंट पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘वन सन, वन वर्ल्ड एंड वन ग्रिड न केवल भंडारण की जरूरतों को कम करेगा बल्कि सौर परियोजनाओं की व्यवहार्यता को भी बढ़ाएगा। यह रचनात्मक पहल न केवल कार्बन फुटप्रिंट्स और ऊर्जा लागत को कम करेगी बल्कि कई देशों और क्षेत्रों के बीच सहयोग के लिए एक नया रास्ता खोलेगी।
PM @NarendraModi ji tries his hand on 'Dhol' 🥁 with the Indian community in Glasgow, UK. pic.twitter.com/TGs6ntgFZd
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 2, 2021