किसान आंदोलन के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा किसानों के नाम पर राजनीति को बंद करे विपक्ष

गुजरात के कच्छ में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विपक्ष पर जम कर बरसे । कृषि कानून पर बात करते हुए कहा कि नए कृषि बिल से किसान भाइयों को जो भी शंका है या फिर उन्हें कोई परेशानी है तो वो लोग इसकी चिंता छोड़ दे । सरकार पर भरोसा रखें क्युकी नया बिल किसान के हित को ध्यान में रखकर लाया गया हैं।

0
485
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान एक बार फिर कृषि कानूनों के मसले पर बात की है। कच्छ में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्षी पार्टियां किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि कृषि कानूनों को लेकर सरकार हर शंका का समाधान करने को तैयार है।

पीएम मोदी बोले कि मैं किसानों से कह रहा हूं कि उनकी हर शंका के समाधान के लिए सरकार तैयार है, किसानों का हित सरकार की प्राथमिकता है। हम किसानों की आय बढ़ाने के लिए फैसले ले रहे हैं. देश के हर कोने के किसान नए कानूनों के साथ हैं। जो लोग भ्रम फैला रहे हैं और राजनीति कर रहे हैं, किसानों के कंधों पर रखकर बंदूकें चलाई जा रही हैं।

अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री बोले कि मुझे भरोसा है कि किसानों के आशीर्वाद की ताकत से भ्रम फैलाने वालों, किसानों के कंधे से बंदूक चलाने वालों को जवाब मिलेगा। ऐसे लोग परास्त हो जाएंगे।’ मोदी ने कहा कि, गुजरात पहला ऐसा राज्य है जिसने किसानों के लिए नीतियां बनाईं। किसानों के लिए अलग से नेटवर्क बनाया जा रहा है। उनके लिए नई लाइनें बनाई जा रही हैं। किसान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। अब कुछ लोग कृषि कानूनों को लेकर किसानों के साथ राजनीति कर रहे हैं, सुनिए..ये लोग किसानों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। सरकार अच्छे कानून लाई है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here