भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार अध्यात्म की नगरी बनारस में विकास कार्य हो रहे हैं। इस बार दीपावली से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 600 करोड़ रुपए की 33 पर योजनाओं की सौगात देने के लिए तैयार हो रहे हैं। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को ट्वीट कर कहा कि वाराणसी की विकास यात्रा में कल एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ने वाला है। सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इनमें कृषि एवं पर्यटन के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कई प्रोजेक्ट शामिल होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 9 नवंबर को सुबह 10:30 बजे वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत 614 करोड़ रुपए है। आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इन परियोजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
आइए जानते हैं इस वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए किन योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाएगा?
यह बताया जा रहा है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी दशाश्वमेध घाट और खिड़कियां घाट के पुनर्विकास, पीएसी पुलिस बल के लिए बैरक, काशी के कुछ बड़ों के पुनर्विकास। बेनियाबाग में पार्क के पुनर्विकास के साथ पार्किंग सुविधा वर्णन सहित परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा गिरिजा देवी संस्कृत संकुल में बहुउद्देशीय हॉल, शहर में सड़कों की मरम्मत, और पर्यटन स्थलों का विकास कार्यक्रम भी इस कार्यक्रम के माध्यम से संचालित किया जाएगा। इसके अलावा उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं में सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, लाल बहादुर शास्त्री, अस्पताल रामनगर का उन्नयन सीवरेज संबंधी कार्य, गायों के संरक्षण और संरक्षण के लिए बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करना बहुउद्देशीय बीज भंडार गृह मीट्रिक टन के कृषि उपज गोदाम शामिल है।
Image Source: Tweeted by @BJP4India