आज भगवान शंकर की नगरी काशी तथा नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देव दीपावली का महोत्सव मनाया जाएगा सबसे पहले यहां पर प्रधानमंत्री मोदी विश्वनाथ कॉरिडोर का जायजा लेंगे। भगवान विश्वनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे। हम आपको बता दें बता दें यह नरेंद्र मोदी का बनारस का 23 वा दौरा है। पिछली बार भी 16 फरवरी को बनारस आए थे। हालांकि दीप दीपावली की महोत्सव पर यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री देव दीपावली के दिन काशी में उपस्थित होंगे।
देव दीपावली के महोत्सव पर प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले दोपहर को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनका स्वागत करने एयरपोर्ट जाएंगे। यहां से प्रधानमंत्री मोदी को खजूरी जाना होगा और वहां जाकर प्रयागराज बाराणसी सिक्स लेन हाइवे का उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी की एक जनसभा होगी और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोमरी जाएंगे।
PM Modi to visit Varanasi today. He will also attend Dev Deepawali, undertake site visit of Kashi Vishwanath Temple Corridor Project & visit Sarnath Archaeological Site pic.twitter.com/VM3CmhMTh0
— Indian Army Aficionado (@EnemySlayer24_7) November 30, 2020
सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवधूत रामघाट और उसके बाद ललिता घाट पर पहुंचना होगा। ललिता घाट से प्रधानमंत्री मोदी भगवान विश्वनाथ के मंदिर में जाएंगे। पूजा अर्चना करने के पश्चात फिर से राजघाट लौटकर वहां पर देव दीपावली का महोत्सव प्रारंभ किया जाएगा दीपक जलाए जाएंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि रविदास की तपोस्थली पर पहुंचेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यहीं पर प्रधानमंत्री मोदी को 10 मिनट का लेजर शो भी देखना होगा। इस तरह आज देव दीपावली का महोत्सव भगवान महादेव की नगरी में मनाया जाएगा।