प्रधानमंत्री मोदी आज होंगे ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरमेंट लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित, शाम 7:00 बजे कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरमेंट लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7:00 बजे सेरावीक सम्मेलन में शामिल होंगे। तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना भाषण देंगे।

0
240

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरमेंट लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। शाम 7:00 बजे सेरावीक सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे और अपना संबोधन देंगे। इस कार्यक्रम में ऊर्जा उद्योग के प्रतिनिधि, विशेषज्ञ, सरकारी अधिकारी, नीति निर्माता तथा उद्योगों से जुड़े हुए लोग भी शामिल होंगे।डॉक्टर डेनिएल येरगिन ने 1983 में सेरावीक की स्थापना की थी। इसकी स्थापना के पश्चात हर वर्ष मार्च में हृयूस्टन में सेरावीक का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन आज यानी 5 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जा रहा है। सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार की शुरुआत 2016 में हुई थी। वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रतिबद्ध नेतृत्व के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम में कई विदेशी हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी, ‘बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ के सह अध्यक्ष और ‘ब्रेकथ्रू इनर्जी बिल गेट्स’ के संस्थापक और सऊदी अरामको के अध्यक्ष एवं सीईओ अमीन नासेर का नाम शामिल है।

इस सम्मेलन के अध्यक्ष डेनियल येरगिन ने पीएम मोदी के बारे में कहा था,”हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के बारे में दृष्टिकोण को जानने के लिए उत्सुक हैं। हमें उनको इस अवसर पर सम्मानित करने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा। भारत ने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ऊर्जा के क्षेत्र में सतत विकास किया है और विश्व की इस क्षेत्र में जरूरतों को पूरा करने में मदद की है। साथ ही गरीबी को कम करने, आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में भी उनका सराहनीय योगदान है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here