प्रधानमंत्री मोदी ने तीन वैक्सीन कंपनियों से की बात, बोले, “आम लोगों को वैक्सीन के बारे में आसान भाषा में बताने के लिए अतिरिक्त श्रम करें”

आज प्रधानमंत्री मोदी ने 3 दिन में दूसरी बार कोरोना वैक्सीन बनाने वाली टीमों से बात की। उन्होंने वैक्सीन बनाने वालों से निवेदन किया कि आम लोगों को वैक्सीन के बारे में आसान भाषा में समझाने के लिए आप लोग अतिरिक्त श्रम करें।

0
402
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

देशभर में इस समय केवल कोरोना की वैक्सीन की चर्चा है। लोग लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि कोरोना की वैक्सीन कब तक आएगी और इसकी मदद से देश से कब तक कोरोना को खत्म दिया जाएगा? इसी बीच सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज 3 दिन में दूसरी बार कोरोना वैक्सीन बनाने वाली टीमों से बात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेनोवा बायोफार्म, बायोलॉजिकल ई और डॉक्टर रेड्डीज की टीमों से बात की। उन्होंने वैक्सीन बनाने वाले लोगों को सलाह दी कि आप सभी लोग आम लोगों को वैक्सीन के बारे में सामान्य भाषा में समझाने के लिए अतिरिक्त श्रम करें!

प्रधानमंत्री मोदी ने इन कंपनियों के वैज्ञानिकों की कोशिशो की तारीफ की। इसके अलावा वैक्सीन डेवलपमेंट के प्लेटफॉर्म्स को लेकर कई चर्चाएं भी कीं। प्रधानमंत्री ने तीनों कंपनियों से कहा कि वैक्सीन की मंजूरी से जुड़े प्रोसेस और दूसरे मामलों को लेकर आप हमें सुझाव दें। इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने पुणे के सिरम इंस्टीट्यूट,अहमदाबाद के जॉयडस बायोटेक पार्क और हैदराबाद में भारत बायोटेक फैसिलिटी का दौरा किया था प्रधानमंत्री मोदी ने इन तीनों कंपनियों की वेबसाइट, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस की डिटेल्स जानने का प्रयास भी किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here