कोरोना पर सर्वदलीय बैठक में बोले प्रधानमंत्री मोदी, “कुछ हफ्तों में वैक्सीन हो जाएगी तैयार”

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कोविड 19 से संबंधित सर्वदलीय बैठक में शिरकत की। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ हफ्तों में ही कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन सबसे पहले कोविड-19 के इलाज में जुटे हुए डॉक्टर, नर्स, अन्य मेडिकल स्टाफ तथा पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को दी जाएगी।

0
438
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

देश में लगातार कोरोना की वैक्सीन की चर्चा तेज हो चुकी है। इसी कोरोना प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक की। इस बैठक में लोकसभा तथा राज्य सभा के सभी नेताओं को निमंत्रण दिया गया। यह बैठक सुबह 12:30 बजे प्रारंभ हुई। संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई यह दूसरी सर्वदलीय बैठक है। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब देश के किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने इस मीटिंग में कहा,” ऐसी उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर मिलेगी, वैज्ञानिकों की ओर से मंजूरी मिलते ही इसपर काम शुरू हो जाएगा। भारत एक विशेष सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है जो हर किसी को वैक्सीन पहुंचाने पर ट्रैकिंग करेगा!”

मेडिकल स्टाफ और बुजुर्गों का सबसे पहले होगा टीकाकरण

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कोरोना की वैक्सीन के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।” उनका कहना है, “अगले कुछ हफ्तों में कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी। जैसे ही इस वैक्सीन पर वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलेगी वैसे ही टीकाकरण अभियान प्रारंभ कर दिया जाएगा।” उन्होंने बताया, “यह वैक्सीन सबसे पहले कोविड-19 के इलाज में जुटे हुए डॉक्टर, नर्स, अन्य मेडिकल स्टाफ तथा पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को दी जाएगी।”

भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन को लेकर एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा गया,”फरवरी-मार्च की आशंकाओं भरे, डर भरे माहौल से लेकर आज दिसंबर के विश्वास और उम्मीदों भरे वातावरण के बीच भारत ने बहुत लंबी यात्रा तय की है।अब जब हम वैक्सीन के मुहाने पर खड़े हैं तो वही जनभागीदारी, वही साइंटिफिक अप्रोच, वही सहयोग आगे भी बहुत जरूरी है।”

इस बैठक में निम्नलिखित नेता शामिल हुए:

बीजू जनता दल से चंद्रशेखर साहू
YSRCP से विजयसाई रेड्डी और मिथुन रेड्डी
AIMIM से इम्तियाज जलील
शिवसेना से विनायक राउत
जेडीयू से आरसीपी सिंह
कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद
टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ’ ब्रायन
AIADMK से नवनीत कृष्णन
DMK से TRK बालू और तिरुचि शिवा
जेडीएस से एचडी देवगौड़ा
एनसीपी से शरद पवार
समाजवादी पार्टी से राम गोपाल यादव
बसपा से सतीश मिश्रा
राष्ट्रीय जनता जल से प्रेम चंद्र गुप्ता
टीडीपी से जय गल्ला
AAP से संजय सिंह
TRS से नाम नागेश्वर राव
लोक जनशक्ति पार्टी से चिराग पासवान
अकाली दल से सुखबीर बादल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here