प्रधानमंत्री मोदी को आई अपने साथी की याद, अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर बोले ” मुझे अपने दोस्त की कमी बहुत खलती है”

आज पूर्व वित्त मंत्री भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता अरुण जेटली की पुण्यतिथि है। आज प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा मुझे अपने दोस्त की कमी बहुत खलती है।

0
417

आज भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और भारत के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि है। 24 अगस्त 2019 को उनका नई दिल्ली में लंबी बीमारी के दौरान निधन हो गया था। पिछले साल फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया था। आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करके प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा , ” पिछले साल आज ही के दिन हमने श्री अरुण जेटली जी को खो दिया था मुझे अपने दोस्त की बहुत कमी खलती है। अरुण जी ने लगन से भारत की सेवा की। उनकी हाजिर जवाबी बुद्धिमत्ता कानूनी समाज और शानदार व्यक्तित्व का हर कोई कायल था। ”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत कई अन्य नेताओं ने भी अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ” अरुण जेटली जी एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ विपुल प्रवक्ता और एक महान इंसान, जिनकी भारतीय राजनीति में कोई समानता नहीं थी।”

इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने भी पूर्व वित्त मंत्री को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद करते हुए ट्वीट किया, “मेरे दोस्त अरुण जेटली को गए 1 साल हो गया। इस दौरान एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब कई कई बार उनको याद ना किया हो। उनका प्यार उनके विचार राष्ट्रीय जीवन में उनका योगदान हर रोज उनके होने का एहसास कराता है इसीलिए लगता है। वह यहीं कहीं है… हमारे पास हमारे साथ।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here