मुंबई के एक अस्पताल में 5 महीने की नन्ही बेटी, तीरा जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। उस बच्ची को एक ऐसा रोग है जिसका इलाज का काफी महंगा है उस बच्ची की बीमारी को समाप्त करने के लिए अमेरिका से एक इंजेक्शन आना है जिसकी कीमत करीब 22 करोड़ है परंतु प्रधानमंत्री मोदी ने इस इंजेक्शन पर 6 करोड़ रुपए का टैक्स माफ कर दिया है अब इसकी कीमत 16 करोड़ रूपये रह रही है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखी थी, जिसके बाद पीएम मोदी ने इस पर लगने वाला टैक्स माफ कर दिया। बता दें की नन्ही बच्ची तीरा कामत 13 जनवरी से तीरा स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) टाइप 1 से पीड़ित है और मुंबई के SRCC चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती है। उसके एक तरफ के फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। तीरा की मां प्रियंका और पिता मिहिर कामत ने क्राउडफंडिंग के जरिए 14.92 करोड़ रुपये जुटाए हैं। जिससे दुनिया की सबसे महंगी दवा जोल्गेन्स्मा (Zolgensma) को खरीदा जा सके।
बेटी के पिता मिहिर बताते हैं कि तीरा का जन्म हॉस्पिटल में ही हुआ। वह घर आई तो सब कुछ ठीक था, लेकिन जल्दी ही स्थिति बदलने लगी। मां का दूध पीते वक्त तीरा का दम घुटने लगता था। शरीर में पानी की कमी होने लगती थी। एक बार तो कुछ सेकंड के लिए उसकी सांस थम गई थी। पोलियो वैक्सीन पिलाने के दौरान भी उसकी सांसें रुक जाती थीं। डॉक्टरों की सलाह पर बच्ची को न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाया गया तब उसकी बीमारी का पता चला है। पूरा देश आज एक 5 महीने की बेटी के लिए दुआ कर रहा है।