आप सभी भारत के बड़े-बड़े उद्योगपतियों की संपत्ति के बारे में जानते होंगे। अक्सर आप सभी भारतीय फिल्म अभिनेताओं तथा अभिनेत्रियों की संपत्ति के बारे में भी जानना चाहते होंगे। लेकिन क्या कभी आपने यह जानने का प्रयास किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कितनी संपत्ति है? या कभी आपको किसी ने यह बताया कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह के पास कितनी संपत्ति है? तो आइए जानते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास वर्तमान में संपत्ति के नाम पर क्या है?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल एक एफिडेविट में बताया था कि उनके पास 2.49 करोड रुपए की संपत्ति है। वहीं साल 2020 में उनकी संपत्ति 2.85 करोड़ रुपए हो गई। बैंक बैलेंस और एफडी से उनकी संपत्ति में 1 साल में 36 लाख का इजाफा हुआ है। वहीं भारत के गृह मंत्री अमित शाह का पैसा शेयर बाजार में लगा हुआ था जिसके कारण उनकी संपत्ति में 3.6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
एक ताज़ा रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि प्रधानमंत्री मोदी की अचल संपत्ति में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के पास एक मकान है जिसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपए है। जिसका मालिकाना हक प्रधानमंत्री मोदी और उनके परिवार को है। सोने के नाम पर पीएम के पास 4 अंगूठियां हैं। और कितने आश्चर्य की बात है जहां विधायक चार चार गाड़ियों से घूमा करते हैं। वहीं भारत के प्रधानमंत्री के पास अपनी कोई निजी कार नहीं है।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी संपत्ति का ब्यौरा प्रधानमंत्री कार्यालय में सौंपा था। इससे यह पता चला कि उनकी संपत्ति इस साल घट गई है। मंत्री हमेशा अपना बहुत सारा पैसा शेयर बाजार में लगाते हैं उतार-चढ़ाव के कारण उन्हें इस साल काफी नुकसान देखना पड़ा है। पिछले साल तक उनके पास 32.3 करोड रुपए की संपत्ति थी और अब यह संपत्ति घटकर 28.63 करोड़ों रुपए रह गई है। गृह मंत्री अमित शाह के पास केस में 15, 814 रूपये हैं, 1 करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस है। इंश्योरेंस, पेंशन पॉलिसीज मिलाकर कुल 13.47 लाख रुपए हैं। वहीं गृह मंत्री के पास 44.47 लाख की ज्वेलरी भी।