प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया तथा नेशनल ऑटोमेटिक टाइमस्केल और भारतीय निर्देशक द्रव्य राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कोच्चि मंगलुरू गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित किया। इस कार्यक्रम में भारत के चिकित्सा मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में कई प्रमुख बातों का जिक्र भी किया। पीएम ने कहा, ” कोरोना वैक्सीन का प्रोग्राम शुरू हो गया है। हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है। नए साल में भारत की दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिली है। हमारे देश में सर्विसेज की क्वालिटी हो…चाहे सरकारी सेक्टर में हो या प्राइवेट सेक्टर में,हमारे क्वालिटी स्टैंड यह तय करेंगे कि दुनिया में भारत और भारत की प्रोडक्ट की ताकत कितनी बड़ी? ”
रिसर्च की आत्मा कभी नहीं मरती!
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “ग्लोबल इनोवेशन रैंकिंग में भारत टॉप 50 देशों में शामिल है और रिसर्च की आत्मा कभी नहीं मरती। युवाओं के पास रिसर्च और इनोवेशन की अपार संभावनाएं हैं। आज भारत पर्यावरण की दिशा में दुनिया का नेतृत्व करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”
लोकल फॉर वोकल का करना होगा प्रयोग
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में कहा, “नए दशक में भारत और उसके उत्पादों की ताकत बढ़ानी है…इसके लिए लोकल को ग्लोबल पहचान दिलाने का अभियान छेड़ने की आवश्यकता है। हमें अपने उत्पादों में सुधार के लिए पहचानना होगा और इसके लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी करना होगा। नए मानकों से एक्सपोर्ट इंपोर्ट क्वालिटी सुनिश्चित होगी इस दशक में भारत को नई ऊंचाई देनी होंगे।”
Speaking at the National Metrology Conclave. https://t.co/ligrXunTTP
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2021