प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु और केरल को दी करोड़ो की सौगात, बोले, “भारत का होने वाला है यह दशक”

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल और तमिलनाडु को करोड़ों की सौगात दी। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये दशक सिर्फ और सिर्फ भारत का होने वाला है।

0
392
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु और केरल राज्य को बहुत सारी योजनाएं भेंट की। इन योजनाओं की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। सबसे पहले उन्होंने तमिलनाडु में चेन्नई मेट्रो रेल के पहले चरण के विस्तार का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कोच्चि में बीपीसीएल के पेट्रो-केमिकल परिसर को भी राष्ट्र को समर्पित किया और अन्य कई परियोजना की भी शुरुआत की। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई प्रमुख बातें कहीं।

यह दशक भारत का होने वाला है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल का बजट सुधारों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विश्व बड़े उत्साह और सकारात्मकता के साथ भारत की ओर से देख रहा है। भारत की 130 करोड़ जनता के कठिन परिश्रम की बदौलत यह दशक भारत का होने वाला है। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनकी सरकार श्रीलंका के साथ तमिल लोगों के अधिकारों का मुद्दा उठाती रही है। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि श्रीलंका में तमिलनाडु के लोग समानता, न्याय, शांति और सम्मान के साथ रह सकें। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में श्रीलंका ने 1600 मछुआरों को छोड़ा। इस समय कोई भी भारतीय मछुआरा श्रीलंका की हिरासत में नहीं है।

प्रधानमंत्री ने आइआइटी मद्रास में एक डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला भी रखी, इसके पहले चरण में करीब 1000 करोड रुपए का खर्चा आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कोच्चि में विलिंगडन द्वीप पर भारत पेट्रोलियम के छह हजार करोड़ रुपये के पेट्रोकेमिकल परिसर और जहाज के लिए रो-रो जलमार्ग को राष्ट्र को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री ने कोच्चि पोर्ट ट्रस्ट के इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल और कोच्चि शिपयार्ड के विज्ञान सागर का भी उद्घाटन किया।

विज्ञान सागर मैरीन इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान है। प्रधानमंत्री ने एक ही स्थान से पांच परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here