प्रधानमंत्री मोदी ने दिया युवाओं को विजय मंत्र, भारतीय क्रिकेट टीम को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने असम के तेजपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को आज संबोधित किया। उन्होंने संबोधन में भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की। पीएम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हमारी इतनी बुरी हार हुई, लेकिन हम उतनी ही तेजी से उभरे भी इसके बाद जीत दर्ज कर हमने इतिहास रच दिया है।

0
374

आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के तेजपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।इस संबोधन के दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा, “ऑस्ट्रेलिया में हमारी इतनी बुरी हार हुई लेकिन हम उतनी ही तेजी से उभरे भी.. इसके बाद जीत दर्ज कर हम ने इतिहास रचा है। इस जीत के साथ युवाओं को 3 सीख भी मिलती है, वह ये है कि युवा काबिलियत पर विश्वास करें, पॉजिटिव सोचें और बचने की बजाय मुश्किल जीत की तरफ जाएं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “चोट लगने के बाद भी हमारे खिलाड़ी मैच बचाने के लिए मैदान पर डटे रहे। हमारे युवा खिलाड़ियों ने चुनौतियों का सामना किया। नए विकल्प तलाशें, अनुभव थम था लेकिन हौसला बुलंद था उन्हें जब मौका मिला उन्होंने इतिहास बना दिया। उन सभी में इतनी ताकत थी कि एक अनुभवी टीम को हरा दिया।” प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा,” हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखना चाहिए यदि आप ऐसा करते हैं तो मुश्किल काम भी आसान हो जाएगा.. हमें पॉजिटिव और निडर रहना होगा यदि हम ऐसा करेंगे तो हमारी सोच भी पॉजिटिव होगी और सारे काम भी पॉजिटिव हो तो चले जाएंगे। सुरक्षित निकलने और मुश्किल जीत का विकल्प हो तो हमें जीत की तरफ जाना चाहिए इस कोशिश में कभी कभी हार भी मिलती है लेकिन हमें डरना नहीं चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here