प्रधानमंत्री मोदी ने विंध्य क्षेत्र को दी 5555 करोड़ रुपए की सौगात, “समस्याएं दूर होती हैं तो लोगों में भरोसा झलकता है” प्रधानमंत्री मोदी

आज प्रधानमंत्री मोदी ने मिर्जापुर और सोनभद्र जिले के ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने वाली योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इस योजना के तहत मिर्जापुर तथा सोनभद्र के 42 लाख गांव में रहने वाले गांव वासियों को फायदा होगा।

0
464

आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर और सोनभद्र में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ” विंध्य पर्वत का चित्र मित्रता और आस्था का प्रतीक है… रहीम दास जी ने कहा था कि जा पर विपदा पड़त है तो आवे येही देश!.. उनके विश्वास का कारण इस क्षेत्र के अपार संसाधन थे, यहां अपार संभावनाएं मौजूद हैं । यहां कई नदियों की धारा यहां से निकलती है गंगा और कर्मनाशा नदियों का आशीर्वाद भी इस क्षेत्र को मिला हुआ है। आजादी के बाद दशकों तक यह क्षेत्र उपेक्षा के शिकार हुआ है विंध्याचल या बुंदेलखंड हो यह संसाधनों के बावजूद पिछड़े बने रहे। ”

आज प्रधानमंत्री मोदी ने मिर्जापुर और सोनभद्र के लिए 5555 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसके तहत मिर्जापुर सोनभद्र के 4200000 गांव को फायदा होगा । केंद्र सरकार की हर घर नल योजना के तहत उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार मिर्जापुर के 1606 गांव में पाइप लाइन के जरिए पेयजल आपूर्ति शुरू करेगी। इस योजना के तहत मिर्जापुर के 2187980 ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा वहीं दूसरी तरफ सोनभद्र जिले के 1953458 परिवारों को फायदा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here