आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर और सोनभद्र में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ” विंध्य पर्वत का चित्र मित्रता और आस्था का प्रतीक है… रहीम दास जी ने कहा था कि जा पर विपदा पड़त है तो आवे येही देश!.. उनके विश्वास का कारण इस क्षेत्र के अपार संसाधन थे, यहां अपार संभावनाएं मौजूद हैं । यहां कई नदियों की धारा यहां से निकलती है गंगा और कर्मनाशा नदियों का आशीर्वाद भी इस क्षेत्र को मिला हुआ है। आजादी के बाद दशकों तक यह क्षेत्र उपेक्षा के शिकार हुआ है विंध्याचल या बुंदेलखंड हो यह संसाधनों के बावजूद पिछड़े बने रहे। ”
#MulayamSinghYadav जी से बात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वह हमारे देश के सबसे वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में से एक हैं, मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं: पीएम मोदी (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/jW08hdgRF4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2020
आज प्रधानमंत्री मोदी ने मिर्जापुर और सोनभद्र के लिए 5555 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसके तहत मिर्जापुर सोनभद्र के 4200000 गांव को फायदा होगा । केंद्र सरकार की हर घर नल योजना के तहत उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार मिर्जापुर के 1606 गांव में पाइप लाइन के जरिए पेयजल आपूर्ति शुरू करेगी। इस योजना के तहत मिर्जापुर के 2187980 ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा वहीं दूसरी तरफ सोनभद्र जिले के 1953458 परिवारों को फायदा होगा।
आने वाले समय में जब यहां के 3 हज़ार गांवों तक पाइप से पानी पहुंचेगा तो 40 लाख से भी ज़्यादा साथियों का जीवन बदल जाएगा। इससे यूपी के, देश के हर घर तक जल पहुंचाने के संकल्प को भी ताकत मिलेगी: पीएम मोदी pic.twitter.com/6uI3ZgllbZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2020