बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। इस बात का अंदाजा इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअल रैली के माध्यम से बिहार की जनता को संबोधित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” जितनी योजनाएं शुरू हुई है, उसके पीछे यही सोच है कि देश के कदम आत्मनिर्भर बनने की तरफ बढ़े!.. ब्लू रिवॉल्यूशन यानी मछली पालन, वाइट रिवोल्यूशन यानी डेरी से जुड़े काम और स्वीट रिवॉल्यूशन यानी शहद से जुड़े कार्यों से गांव को समृद्ध बनाने की योजना है। गांव सशक्त बनेगा तो देश मजबूत होगा ! अभी 1700 करोड़ रूपये का काम शुरू हो रहा है और अगले 5 सालों में इस सेक्टर में 20 हजार करोड रुपए खर्च होने हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – आप लोगों की बात सुनकर और विश्वास बढ़ गया है। मछली पालन साफ पानी पर निर्भर करता है, इससे गंगा नदी को भी स्वच्छ रखने में मदद मिलती है। 15 अगस्त को मिशन डॉल्फिन की घोषणा की गई। नितीश बाबू इस मिशन से ज्यादा उत्साहित हैं। इससे गंगा तट पर बसे लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। नीतीश के नेतृत्व में गांव-गांव में पानी पहुंचाने का काम हो रहा है। 5 साल पहले सिर्फ 2% लोगों के घर पीने का साफ पानी हुआ करता था लेकिन अब 70% घरों तक साफ पानी पहुंचाया जा रहा है।
संक्रमण के चलते जब देश में सब कुछ थम गया है, तब भी हमारे गांव में आत्मविश्वास के साथ काम चल रहा था। लोगों का आत्मविश्वास ही है कि मंडियों तक साग सब्जी दूध पहुंचता रहा और अन्य फल दूध और सब्जी का उत्पादन होता रहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर ई-गोपाला ऐप को लांच किया। उन्होंने कहा कि पशुओं को बीमारी से मुक्त रखने के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम शुरू किया गया है। आने वाले समय में बिहार में डेयरी सेक्टर में बहुत सारी संभावनाएं हैं। ई गोपाला ऐप से उन्नत पशुधन को चुनने में आसानी होगी।
Image Source: Tweeted by @BJP4India