प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज बिहार के दरभंगा में अपनी चुनावी रैली की। इस रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर विरोधियों पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” मिथिला के महान लेखक विद्यापति जी ने सीता मैया से प्रार्थना की थी। आज देखे तो बीते 15 सालों में नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार बहुत आगे बढ़ा है। माता सीता आज अपने नेहर को निहार रही हैं। सदियों की तपस्या के बाद अयोध्या में भव्य निर्माण शुरू हुआ है। वह सियासी लोग जो बार-बार तारीख पूछा करते थे। बहुत मजबूरी में अब वे भी तालियां बजा रहे हैं। माता सीता के क्षेत्र में आकर मैं यहां के लोगों को राम मंदिर निर्माण की बधाई देता हूं!.. क्योंकि आप उसके प्रमुख हकदार हैं।भाजपा और एनडीए की पहचान यही है कि जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “किसान के खाते में 1 लाख करोड रुपए की मदद जमा कराई जा चुकी है। करीब 40 करोड लोगों का खाता खुल चुका है। हमने कहा था हर गरीब बेटी के घर में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंच जाएंगे। हमने बिहार की करीब 90 लाख बेटियों को धुंए से मुक्त किया है। हमने मुफ्त इलाज का वादा किया था आज बिहार के गरीब को यह सुविधा मिल रही है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। उन्होंने कहा, “आत्मनिर्भर बिहार में उद्योग में नए अवसर बनेंगे। युवाओं के लिए रोजगार स्वरोजगार लाएंगे। गरीबों के लिए जो 10% आरक्षण की व्यवस्था की गई है, उसका लाभ भी क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। मिथिलांचल की कनेक्टिविटी को पीएम पैकेज़ से भी बहुत ताकत मिल रही है। इससे यहां हजारों किलोमीटर की सड़कों का काम हुआ है। 55 हजार करोड़ से भी अधिक बिहार के रोड नेटवर्क पर खर्च किए गए हैं।”
Image Source: Tweeted by @BJP4India