नई दिल्ली | भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरिया गणतंत्र के राष्ट्रपति मून जे इन से गुरुवार (9 अप्रैल) को टेलीफोन पर बात की। दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी के कारण वैश्विक स्वास्थ्य प्रणाली और आर्थिक स्थिति के लिए उत्पन्न विकट स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने अपने अपने देशों में इस महामारी से निपटने के लिए उठाए गए कदमों तथा उपायों पर भी बात की।
कोरिया के राष्ट्रपति मून ने इस विकट समस्या से निपटने के लिए इतनी बड़ी आबादी को एकजुट करने के लिए भारत सरकार की प्रशंसा की। कोरियाई राष्ट्रपति ने भारत में रह रहे कोरियाई नागरिकों की मदद और सहयोग के लिए भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। मोदी ने भी भारतीय कंपनियों को चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति के लिए कोरिया गणतंत्र की सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। पीएम मोदी ने गत वर्ष की अपनी कोरिया यात्रा को याद करते हुए दोनों देशों के बीच बढते संबंधों पर भी बात की। प्रधानमंत्री ने नेशनल असेम्बली के लिए होने वाले चुनावों के लिए मून को शुभकामनाएं भी दी।
आपको बता दें कि देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5865 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों के 591 नए मामले सामने आये हैं। साथ ही 20 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 169 तक पहुंच गया है। कोरोना से अब तक 478 लोगों को निजात दिलाई जा चुकी है।
Image Source: Tweeted by @narendramodi