प्रधानमंत्री ने दी केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनने की बधाई

0
432

दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ तीसरी बार शपथ ली। मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया और प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को आगे ले जाना चाहता हूं दिल्ली को दुनिया का नंबर एक शहर बनाना चाहता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण के लिए न्योता भेजा था, लेकिन वाराणसी में उनका कार्यक्रम था, इसलिए वह नहीं आ पाए ऐसे में मैं प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से चाहता हूं कि वो सब हमें दिल्ली को आगे ले जाने के लिए आशीर्वाद दें।

उन्होंने कहा कि यह मेरी जीत नहीं, यह दिल्ली के हर परिवार की जीत है, यह हर मां, हर बहन, हर युवा विद्यार्थी की जीत है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले पांच सालों में हमारी यही कोशिश रही है, दिल्ली का तेज़ी से विकास हो और दिल्ली में हर नागरिक की ज़िन्दगी में खुशहाली और राहत ला सकें। और आने वाले पांच सालों में भी हमारी यही कोशिश रहेगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की ख़ुशी में उन्हें ट्वीट करके बधाई दी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद किया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आपने किसी को भी वोट दिया हो, लेकिन मैं सभी का मुख्यमंत्री हूं आप को वोट देने वालों का भी, बीजेपी को वोट देने वालों का भी और कांग्रेस को वोट देने वालों का भी। इसके अलावा उन्होंने कहा “चुनाव प्रचार के दौरान हमारे खिलाफ बोलने वाले विरोधियों को आज हमने माफ कर दिया है।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल में कोई बदलाव नहीं किया है। उनके साथ मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने भी शपथ ली |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here