राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष ने जीती कोरोना से जंग, 35 दिन बाद लौटे अयोध्या

राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष मंहत नृत्यगोपाल दास कोरोना से जंग जीतकर 35 दिनों के बाद अयोध्या लौट गये हैं। महंत राममंदिर भूमिपूजन में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुए थे।

0
349

कोरोना संक्रमण के इस दौर में बहुत सारे लोग अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं। लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो कोविड से जंग जीतकर अपने घर लौट रहे हैं। सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना से जंग जीतकर 35 दिनों के बाद अयोध्या लौट गए हैं। यह माना जा रहा है कि उनके ठीक होने के बाद अब अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी के साथ होगा।

महंत नृत्य गोपाल दास भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री मोदी, मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ एक ही मंच पर मौजूद थे। आज महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे और वहां पर उनके भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया। महंत नृत्य गोपाल दास 13 अगस्त को कोरोना संक्रमित हुए थे। मणिराम दास छावनी के महंत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास बीते 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अयोध्या में राम जन्मभूमि के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके 2 दिन बाद वह कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मथुरा गए थे। इसी दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए और 13 अगस्त को स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Image Source: Tweeted by @myogiadityanath

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here