भारतीय इतिहास के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति रहे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पर बन रही बायोपिक फिल्म का फर्स्ट पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है। केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया है। फिल्म का टाइटर ‘एपीजे अब्दुल कलामः द मिसाइल मैन’ रखा गया है।
प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए पोस्टर लॉन्च इवेंट की एक तस्वीर शेयर की है। यह फिल्म हॉलीवुड और टॉलीवुड का जॉइंट वेंचर है, जिसका निर्देशन मधुर भंडारकर कर रहे है। फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अली लीड रोल में नज़र आएंगे। यह फिल्म साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है।
फिल्म में अब्दुल कलाम के अर्श से फर्स तक का सफर दिखाया जाएगा। आपको बता दे कि अब्दुल कलाम के निर्देशन में ही भारत ने सन 1998 में पहली बार परमाणु बम का सफल निरीक्षण किया था। इसके बाद 2002 से 2007 तक वे भारत के राष्ट्रपति पद पर भी नियुक्त रहे हैं। साल 2015 में मेघालय के शिलॉन्ग में उनका निधन हो गया था। लेकिन उनके विचार आज भी करोड़ों युवाओं के लिए आदर्श बनकर जीवित है।
Image source: Tweeted by @PrakashJavedekar