उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई नीति को लेकर प्रदेश में खूब राजनीति हो रही है। 2022 के विधानसभा चुनावों में भी जनसंख्या की यह नीति निश्चित रूप से चुनावी मुद्दा रहेगी। अल्पसंख्यक वर्ग के बहुत सारे नेता इस नीति को लेकर यह भ्रम फैला रहे हैं कि यह नीति अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। वहीं दूसरी तरफ बरेली में इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बरेली दंगे के आरोपी मौलाना तौकीर रजा ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) हिंदुओं के खिलाफ है क्योंकि हिंदुओं के ज्यादा बच्चे होते हैं। उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित रखने के लिए कानून बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मुसलमानों के दो से ज्यादा बच्चे नहीं होते हैं और उन्हें वैसे भी सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता है।
उन्होंने नई कार्यकारिणी का गठन भी किया इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना भी साध दिया है। चुनाव में पार्टी को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे उस पार्टी का साथ देंगे जो दंगा आयोग बनाएगा। ओवैसी पर भी मौलाना ने निशाना साधा और कहा कि ओवैसी की भाषा हैदराबाद तक तो ठीक लेकिन पूरे देश के लिए ठीक नहीं है।
मौलाना ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले दंगे होते थे। भाजपा और आरएसएस वाले गली, मोहल्ले, शहरों में बम फोड़ते थे, दंगे करवाते थे और आरोप मुसलमानों पर लगाते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो हम पर दंगे का आरोप लगाया लेकिन कांग्रेस ने तो हमें आतंकवादी बताया।
कोरोना को लेकर दिया विवादित बयान
मौलाना तौकीर रजा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना का सहारा लेकर सामाजिक दूरी का प्रचार किया गया, असल में सामाजिक दूरी से कोरोना नहीं रुक रहा जो लोग समाज में समूह में रहते हैं, उन्हें कोरोना नहीं हुआ था। सामाजिक दूरी को बनाये रखने की बात उन लोगों ने की जो समाज में बंटवारा चाहते हैं। एक दूसरे से लोगों को दूर रखना चाहते हैं, हमारा मजहब हमें ये सिखाता हैं कि कंधे से कंधा मिलाकर हमे नमाज पढ़नी चाहिए। कोरोना कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है, मैं कोरोना के मरीजों के पास भी गया हूं, उनको छुआ भी है, जो लोग कोरोना से मरे हैं उनके अंतिम संस्कार में भी गया हूं। ऐसी महामारी बेइमानी, जुर्म और जाति, नफरत और ताकत का गलत इस्तेमाल करने वालों की वजह से फैलती है।