एंबुलेंस को रास्ता दिलाने के लिए एक किलोमीटर तक दौड़ा पुलिसकर्मी, मिला ऐसा पुरस्कार जिंदगी भर जिसे करेगा याद

हैदराबाद की ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल ने मुंबई को रास्ता देने के लिए एक बिजी रोड पर 1 किलोमीटर तक दौड़ लगा दी। जिस की भलाई में उसे एक ऐसा पुरस्कार मिला जिसका अंदाजा उसे नहीं है और वास्तव में इस पुरस्कार का कोई मूल्य नहीं हो सकता ऐसे पुरस्कार अमूल्य होते हैं।

0
414

सोशल मीडिया पर हैदराबाद की ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल ने एक एंबुलेंस को रास्ता दे जाने के लिए बिजी रोड पर एक किलोमीटर की दौड़ लगा दी थी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही थी। इस काम को देखते हुए लोगों ने कॉन्स्टेबल की तारीफ की और कहा कि वास्तव ट्रैफिक पुलिस के ये कॉन्स्टेबल हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात सड़कों पर भागते रहते हैं। लेकिन इसकी भलाई में उन्हें जो अवार्ड मिला है, उसका अंदाजा उन्हें खुद नहीं था और इस अवार्ड का मूल्य सोने और चांदी से बढ़कर है।

हम आपको बता दें सोशल मीडिया पर जहां कॉन्स्टेबल को बहुत सारी शुभकामनाएं मिली। आईपीएस से लेकर एक आम इंसान ने भी उनके इस काम की तारीफ की। वहीं उन्हें अपने घर वापस जाने पर अपनी बेटी से एक ऐसा तोहफा मिला जो किसी भी भी तोहफे से बहुत बड़ा है। उनकी 7 साल की बेटी ने जब अपने पापा को ऐसे ड्यूटी करते हुए देखा तो उसने भी उन्हें गिफ्ट देने का सोचा। नन्ही सी बच्ची ने अपने सुपर हीरो डैड के लिए अपने हाथों से कार्ड बनाया और देर रात जागकर अपने पापा को गिफ्ट दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here