टूलकिट मामले को लेकर पुलिस ने किया खुलासा, जूम मीटिंग सहित अन्य प्लेटफार्म पर रची गई साजिश

निकिता जैकब सहित शांतनु मुलूक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। कोर्ट में जल्दी इसकी सुनवाई भी होने वाली है। इसी के साथ बीते दिन दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस करके टूलकिट मामले से जुड़ी हुई कई बड़ी जानकारी मीडिया के साथ साझा की थी।

0
353
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

किसान आंदोलन से जुड़े हुए टूलकिट मामले के कारण निशाने पर आई वकील और सामाजिक कार्यकर्ता निकिता जैकब सहित शांतनु मुलूक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। कोर्ट में जल्दी इसकी सुनवाई भी होने वाली है। इसी के साथ बीते दिन दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस करके टूलकिट मामले से जुड़ी हुई कई बड़ी जानकारी मीडिया के साथ साझा की थी। सबसे पहले दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि निकिता और दिशा रवि ने मिलकर टूलकिट तैयार किया था। फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सितारों को टूलकिट शेयर की थी, जिसके लिए उन्होंने टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया का सहारा लिया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निकिता और शांतनु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव चैट के जरिए टूल किट के बारे में काफी कुछ डिस्कस किया था। इसके साथ ही उन पर दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया है कि इन दोनों ने कई विदेशी हस्तियों को टूलकिट शेयर किया था और एक भ्रम फैलाने का प्रयास भी किया था जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपना सहारा बनाया है। लेकिन खबरों की मानें तो निकिता ने यह बात कबूल की है कि उसने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया था, लेकिन वह इस बात से मुकर गई कि उसने ग्रेटा थनबर्ग या फिर किसी भी हस्ती को कोई टूलकिट्स शेयर की थी ।

खबरों के अनुसार निकिता ने जो पुलिस को जानकारी दी है। उसके अनुसार टूलकिट को  Extinction Rebellio (XR) India ने तैयार की थी। निकिता ने बताया कि वह इस मुहिम से 21 नवम्बर को जुड़ी थी, जिसका मकसद किसान आंदोलन के बारे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानकारी साझा करना था। फिर 12 दिसंबर को XR India के लोगों के लिए ई-मेल अकाउंट बनाया गया था। बाद में XR वॉलिंटियर्स ने किसान आंदोलन के पूरे डिटेल की लिस्ट बनाई। निकिता ने आगे बताया कि 8 जनवरी 2021 को XR को Kisanekta.co से मैसेज आया कि जॉइन करें और #AskIndiawhy कैंपेन से जुड़ें। इसी बीच Zoom call हुई और अंतरराष्ट्रीय सदस्यों को शांतिपूर्वक तरीके से जॉइन होने को बोला गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here