बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी के दो गुर्गे के घर पर चला पुलिस का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर था 20 करोड़ का प्लाजा

गुरुवार को मुख्‍तार अंसारी के दो गुर्गे के घर पर पुलिस का बुलडोजर चला। वाराणसी में अंसारी के नजदीकी मेराज खान के घर के अवैध हिस्‍से को तोड़ दिया गया, वहीं मऊ में भूमाफिया मोहम्‍मद ईसा खान के बहुमंजिले कॉम्‍प्‍लेक्‍स पेरिस प्‍लाजा पर बुलडोजर चला दिया गया।

0
541
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ तेजी से चलाया जा रहा सफाई अभियान, मुख्‍तार अंसारी के दो गुर्गे के घर पर चला पुलिस का बुलडोजर

उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ तेजी से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। योगी सरकार लगातार बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी और उसके गुर्गे पर कार्रवाई कर रही है। इसी बिच गुरुवार को मुख्‍तार अंसारी के दो गुर्गे के घर पर पुलिस का बुलडोजर चला। वाराणसी में अंसारी के नजदीकी मेराज खान के घर के अवैध हिस्‍से को तोड़ दिया गया, वहीं मऊ में भूमाफिया मोहम्‍मद ईसा खान के बहुमंजिले कॉम्‍प्‍लेक्‍स पेरिस प्‍लाजा पर बुलडोजर चला दिया गया।

सरकारी जमीन पर बने इस प्‍लाजा की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये

मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि सरकारी जमीन पर बने इस प्‍लाजा की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। उन्होंने ये भी बताया कि, सहादतपुरा थाना कोतवाली में रहने वाला भूमाफिया ईसा खान मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी है। ईसा ने बिना वैध नक्शे के तीन मंजिला कॉम्‍प्‍लेक्‍स का निर्माण करवाया था। इसको लेकर वर्ष 2000 से एक मुकदमा चल रहा था। गत 27 अगस्‍त को इस कॉम्‍प्‍लेक्‍स को गिराने का आदेश दिया गया था हालाँकि, उसकी अपील खारिज हो गई थी।

मेराज खां, मुख्‍तार से पहले था इस गैंग का ख़ास

वाराणसी के जैतपुरा इलाके में मुख्‍तार के करीब मेराज खान के आवास के अवैध निर्मित हिस्‍से को गिरा दिया गया। आपको बता दे कि, मेराज खान मुख्‍तार से पहले कभी मुन्ना बजरंगी गैंग का खास गुर्गा था पर इन दिनों वह अंसारियों का खास है। मेराज खां गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाने के महेंद गांव का रहने वाला है।

डॉन मुन्ना द्वारा अर्जित काली कमाई का हिसाब रखता था मेराज

कुछ समय पहले मेराज माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के सबसे नजदीकी था और बजरंगी द्वारा अर्जित उसकी काली कमाई का हिसाब किताब रखता था। मेराज इन दिनों वाराणसी चौकाघाट जेल में है। उस पर अपने असलहों के लाइसेंस के नवीनीकरण में फर्जी दस्तावेजों के प्रयोग का आरोप है। ऑपरेशन क्लीन में एनकाउंटर किए जाने के खौफ से उसने पिछले दिनों सरेंडर कर दिया था। इस बाबत वाराणसी के जैतपुरा थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here