प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात देश से कोरोना वायरस से सतर्क रहने और एतिहात बरतने के अपील की। देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण देश इस समय वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। उन्होंने देशवासियों से वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए साथ आने की अपील की है। साथ ही उन्होंने बुजुर्ग लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने का आह्वान भी किया। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग की अपील भी की। साथ ही पीएम मोदी ने देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया है। इस स्थिति में उन्होंने लोगों से कहा है कि वह खुद को घर में इस तरह से आईसोलेट करें जैसा कर्फ्यू में होता है।
पीएम मोदी ने कहा ‘मैं आज से जनता कर्फ्यू की मांग करता हूँ। यानी जनता द्वारा जनता के लिए लगाया गया कर्फ्यू। 22 मार्च रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक सभी को इस जनता कर्फ्यू का पालन करना है। ये कर्फ्यू हमें आने वाली चुनौती के लिए तैयार रखेगा।‘ इसके आगे नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘कुछ दिन में नवरात्रि का पर्व आ रहा है। ये शक्ति उपासना का पर्व है। भारत पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़े, यही शुभकामना है।