कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। करीब 32 मिनट के अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों को कई बड़ी सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं भी की। प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि योग दिवस यानी 21 जून से देश में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को भारत सरकार द्वारा मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके तहत 21 जून से पहले लगभग सभी राज्यों को केंद्र की ओर से मुफ्त वैक्सीन मुहैया करा दी जाएगी। इस संबोधन में सबसे बड़ी और खास बात ये रही है कि पीएम मोदी ने ऐलान किया कि राज्यों से वैक्सीनेशन का काम वापस लिया जाएगा और अब केंद्र सरकार ही ये काम करेगी। यानी कि अब वैक्सीनेशन की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार के कंधों पर होगी।
वैक्सीन के अलावा पीएम मोदी ने दूसरी बड़ी घोषणा करते हुए ऐलान किया है कि देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को नवंबर यानी दिवाली तक मुफ्त राशन दिया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कोरोना की दूसरी वेव और इससे हमारी लड़ाई जारी है। दुनिया के अनेक देशों की तरह भारत भी इस लड़ाई के दौरान बड़ी पीड़ा से गुजरा है। हममें से कई लोगों ने अपने परिजनों और परिचितों को खोया है। उन्होंने आगे कहा देश में बन रही वैक्सीन में से 25 प्रतिशत, प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी. प्राइवेट अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे। इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा। सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार ही मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी।