बुद्ध पूर्णिमा पर PM मोदी का संबोधन- ‘मानवता की सेवा करने वाले नमन के पात्र, बुद्ध के संदेश पर चल रहा भारत’

0
321

बुद्ध पूर्णिमा के दिन कोरोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर्स, सफाई कर्मी, सुरक्षाकर्मियों को सलाम करने के लिए एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित क़िया। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वॉरियर्स का आभार व्यक्त किया और कहा कि मानवता की सेवा करने वाले सभी नमन के पात्र हैं। बता दें कि यह आयोजन कोरोना पीड़ितों के सम्मान और कोविड-19 फ्रंटलाइन वॉरियर के लिए आयोजित किया गया।

देशवासियों को दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएँ

पीएम मोदी ने देश को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएँ देते हुए कहा ‘आप सभी को और विश्वभर में फैले भगवान बुद्ध के अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की, वेसाक उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान बुद्ध का वचन है-मनो पुब्बं-गमा धम्मा, मनोसेट्ठा मनोमया, यानि, धम्म मन से ही होता है, मन ही प्रधान है, सारी प्रवृत्तियों का अगुवा है। आपके बीच आना बहुत खुशी की बात होती, लेकिन अभी हालात ऐसे नहीं हैं। इसलिए, दूर से ही, टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपने मुझे अपनी बात रखने का अवसर दिया, इसका मुझे संतोष है।’

भगवान बुद्ध के कदम पर चल रहा भारत

पीएम मोदी ने कहा ‘बुद्ध भारत के बोध और भारत के आत्मबोध, दोनों का प्रतीक हैं। इसी आत्मबोध के साथ भारत निरंतर पूरी मानवता एवं पूरे विश्व के हित में काम कर रहा है और करता रहेगा। बुद्ध के कदम पर चलकर भारत आज दुनिया की मदद कर रहा है।’

 



कभी नहीं बदला बुद्ध का संदेश

उन्होंने कहा ‘समय बदला, स्थिति बदली, समाज की व्यवस्थाएं बदलीं, लेकिन भगवान बुद्ध का संदेश जीवन में निरंतर विद्यमान रहा है। हम सभी के जीवन में उसका विशेष स्थान रहा है। भगवान बुद्ध का संदेश किसी एक परिस्थिति तक सीमित नहीं रहा।

कोरोना योद्धा नमन के पात्र: पीएम मोदी

कोरोना की जंग ने अहम भूमिका निभा रहे कोरोना वॉरियर्स के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘बुद्ध वो है जो स्वयं को खपा कर लोगों के लिए समर्पित हैै। ऐसा ही सब हम आजकल अपने आस पास देख रहे है कि किस तरह कोरोना योद्धा निस्वार्थ होकर दिन रात काम कर रहे हैं। ऐसा हर व्यक्ति नमन का पात्र है।’

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here