पीएम मोदी करेंगे बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां, 110 सीटों पर जीत के लिए होंगी पीएम मोदी की रैलियां

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय के लिए 12 रैलियां करेंगे। और यह रेलिया वर्चुअल नहीं होंगी बल्कि प्रधानमंत्री स्वयं वहां पर जाएंगे।

0
419

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एक बार फिर बिहार में अपनी सरकार बनाना चाहता है जिसके लिए अब भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। सूत्रों के अनुसार यह खबर आ रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी राज्य में 12 रैलियां करेंगे और इसकी शुरुआत 23 अक्टूबर को सासाराम से होगी। यह सभी रैलियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा सहयोगी दलों के नेताओं की मौजूदगी में होंगी। यह माना जा रहा है कि पीएम मोदी की किन 12 रैलियों के जरिए भारतीय जनता पार्टी 110 सीटों पर नजर बनाए हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक रिपोर्ट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। जिसमें यह कहा गया है “जन जन की पुकार आत्मनिर्भर बिहार” इस चुनाव के लिए नारा भी दिया गया है, “कोई नहीं है प्रवासी, सब हैं सिर्फ बिहार वासी !”

23 अक्टूबर को सासाराम, गया, भागलपुर इन तीनों को जीतने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की पहली रैली होगी! यह तीनों स्थान सासाराम रोहतास जिले में आते हैं जहां पर 7 विधानसभा सीटें हैं, वही गया जिले में 10 और भागलपुर में 7 विधानसभा सीटें हैं। यानी कि एक रैली के जरिए एनडीए ने 24 सीटों पर नजर बनाई है। वहीं दूसरी ओर 28 अक्टूबर को दरभंगा मुजफ्फरपुर पटना और 1 नवंबर को छपरा पूर्वी चंपारण पर समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां होंगी। इन रैलियों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने 67 सीटों पर विजय प्राप्त करने की योजना बनाई है। 3 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज मैं प्रधानमंत्री मोदी की रैलियां होंगी जिसके जरिए पीएम को 19 सीटों पर प्रचार कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here