कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, COVID-19 पर होगी अहम चर्चा

0
305

देश में Covid-19 यानी कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन के साथ कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी पीएमओ कार्यालय की ओर से बुधवार रात ट्वीट के जरिये दी गयी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया है कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च 2020 को राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिसमें COVID-19 से जुड़े मुद्दों और इससे लड़ने की कोशिशों पर बात करेंगे। वहीं PMO के दूसरे ट्वीट में कहा गया मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी प्रयासों की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की है।

ऐसे में साफ़ है कि कोरोना को लेकर हुई इस बैठक में लिए गए फैसलों से पीएम मोदी लोगों को अवगत कराएंगे। वहीं अगर कोरोना से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा की गयी तैयारियों की बात करें तो सरकार लगातार संक्रमित लोगों के लिए हर संभव कार्य कर रही है। जिसकी सराहना खुद WHO भी कर चुका है। प्रधानमंत्री खुद नियमित रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से स्वयं को तैयार करने और न घबराने की अपील कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here