जैसलमेर में भारत के सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर स्थित लोंगेवाला में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे। इसके लिए वे इस समय जैसलमेर के बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं।

0
500

आज दीपावली का पावन पर्व पर सभी लोग अपने अपने घरों में दीपावली मनाएंगे । वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय भारतीय सेना के बीच राजस्थान के जैसलमेर स्थित लोंगेवाला में पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दीपावली भारतीय सेना के इन्हीं जवानों के साथ मनाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवने तथा सीमा सुरक्षा बल के डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी!…उन्होंने ट्वीट कर लिखा,”सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं यह त्यौहार लोगों की जिंदगी में खुशहाली लाए और सभी स्वस्थ तथा समृद्ध रहे!.. ”

हम आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी हर साल अपनी दीपावली भारतीय सेना के जवानों के साथ मनाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दीपावली भारतीय जवानों के साथ मना रहे हैं ।पिछले वर्ष 27 अक्टूबर 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ दीपावली मनाई थी। आर्मी ड्रेस में प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के बीच मिठाईयां बांटी थी । इससे पहले 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ दीपावली मनाई थी।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here